रामगढ़। जिले में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 25727 छात्रों ने आवेदन डाला है। इनमें 6507 आवेदकों की स्वीकृति मिल चुकी है। शेष आवेदकों का सत्यापन किया जा रहा है। इसके बाद उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। यह बात मंगलवार को जिला छात्रवृत्ति समिति की बैठक में डीसी चंदन कुमार ने कही।
बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी निशा सिंह ने उपायुक्त एवं समिति के अन्य सदस्यों को जानकारी दी कि वर्तमान में 19220 विद्यार्थियों को स्वीकृति दिए जाने के लिए आवेदन प्राप्त है, जिनका सत्यापन उपरांत विद्यार्थियों को लाभ दिया जाएगा। उपायुक्त ने समिति के अन्य सदस्यों के साथ प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के क्रम में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ देने के लिए आवेदनों को स्वीकृति देने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक और अग्रणी जिला प्रबंधक सहित अन्य उपस्थित रहे।