WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पलामू। जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के गमहरिया में चोरों ने दो सगे भाइयों के घर का ताला तोड़ कर 25 हजार नकदी समेत करीब 2.5 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। गमहरिया निवासी संजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को हुसैनाबाद थाना को लिखित आवेदन दिया है।
आवेदन में कहा है कि उनके बड़े भाई रविंद्र कुमार सिन्हा अपने पुत्र के पास दिल्ली गए हुए हैं। वह भी घर पर नहीं थे। जब वह घर आए तो पता लगा कि दोनों भाईयों के घर के दरवाजे के ताला टूटे हुए हैं। घर में जाने पर पता लगा कि 25-30 हजार रुपये के अलावा सोना का मंगल सूत्र, छह सोने की अंगूठी, फूल और पीतल का बर्तन के अलावा दो अटैची गायब है।
घर के सभी समान बिखरे पड़े हैं। उन्होंने नकदी समेत 2.5 लाख रुपये की संपत्ति चोरी होने की बात आवेदन में कही है। हुसैनाबाद पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।