मेदिनीनगर। शहर में स्थित एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को 44वें बटालियन एनसीसी कैडेट्स भर्ती कैंप का आयोजन किया गया। यह भर्ती एनसीसी के कमांडेंट कर्नल अमिताभ मुखर्जी के निर्देशन में हुई।
भर्ती प्रक्रिया के दौरान कैडेट से दौड़, पुश-अप कराया गया और स्टेडियोमीटर से हाइट मापी गई। चिकित्सकीय परीक्षण, पोस्चर डिफॉर्मिंग के साथ-साथ अभिलेख परीक्षण,आधार कार्ड, अंकपत्र फोटो का मिलान किया गया। चयनित विद्यार्थियों में विनीत राज, आयुष कुमार पांडे, अनंत कुमार, नव्या राणा, अतुल्य सिंह और राखी कुमारी सम्मिलित थी।
मौके पर कमांडेंट कर्नल अमिताभ मुखर्जी ने बताया कि इस केंद्र से 50 कैडेट्स का चयन हुआ है, जिसमें 15 बालिका (जेडब्ल्यू ) एवं 35 बालक (जेबी) की भर्ती हुई है। उन्होंने बताया कि कैडेट्स के रूप में विद्यार्थी जीवन में परिश्रम अनुशासन और अन्य जीवन उपयोगी बातें सीख कर अपने व्यक्तित्व में निखार लाते हैं एवं देश भक्ति भावना से परिपूर्ण होते हैं। स्कूल के प्राचार्य डॉ जीएन खान ने चयनित कैडेट्स को बधाई दी और शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर हवलदार लाल पुर्ती, हवलदार सर्वजीत सिंह एवं विद्यालय के खेल शिक्षक सह सीटीओ डॉक्टर राजेंद्र राणा आदि उपस्थित थे।