रामगढ़ । बड़कागांव क्षेत्र में गोन्दलपुरा खनन परियोजना के तहत अदाणी फॉउंडेशन ने शुक्रवार को हरली स्थित राज्य सम्पोषित प्लस टू उच्च विद्यालय में ”विश्व हाथ स्वच्छता दिवस” के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। मौके पर स्कूल के शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को हाथ की स्वच्छता के महत्त्व के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा एक चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
शिक्षकों ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद से स्वच्छता का महत्त्व और बढ़ गया है। अपने घर और आस-पड़ोस के साथ-साथ स्कूल और स्वयं की स्वच्छता का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इस दौरान शिक्षकों ने हाथ को स्वच्छ रखने के तरीके भी बताए और उससे जुड़ा एक डेमो छात्र-छात्राओं को दिखाया।
शिक्षकों ने कहा कि सूक्ष्मजीवों के कारण कई घातक और खतरनाक बीमारियां होती हैं। वे सभी किटाणु किसी न किसी तरह से हमारे शरीर के अंदर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं, जो आसानी से हमारे हाथों से हो सकता है। ऐसे माइक्रोबियल हमलों के खिलाफ हाथ की स्वच्छता सबसे अच्छा बचाव है। कार्यक्रम के अंत में चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में बारहवीं कक्षा के अभिषेक कुमार को प्रथम, अंकित कुमार को द्वितीय और काजल कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया।