दुमका। हंसडीहा स्थित फूलो झानो मुर्मू दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के मुख्य गेट पे रविवार को इलेक्ट्रीशियन का शव रख उसके परिजन धरना पर बैठ गए । परिजनों ने मुख्यमंत्री और दुमका डीसी से अनुरोध करते हुए मॉडल डिस्टिब्यूटर कांके के संवेदक से मृतक की पत्नी को नौकरी और पांच लाख रुपये मुआवजे की मांग की है।
शनिवार को फूलो झानो मुर्मू दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र के खुदीबेड़ा गांव निवासी सुमंत कुमार महतो (26) की करंट लगने से मौत हो गई थी। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया।
मृतक के पिता लालमोहन महतो ने मॉर्डन डिस्टिब्यूटर के कर्मियों पे अनुरक्षित दिशा निर्देश देने का आरोप लगाते हुए हंसडीहा थाना में आवेदन दिया है। थाना में दिए अपने आवेदन में उन्होंने बताया है कि कुछ दिन पूर्व मॉर्डन डिस्टिब्यूटर के निर्देश पर उनका पुत्र बिजली मिस्त्री के रूप में फूलो झानो डेयरी कॉलेज हंसडीहा काम करने पहुंचा था। यहां कार्य करने के दौरान करंट लगने से सुमंत की मौत हो गई।
उन्होंने अपने आवेदन में ये भी बताया है कि डिस्टिब्यूटर न उनके पुत्र को बीमा एवं सुरक्षा की गारंटी दी थी। मुझे विश्वास है कि डिस्टिब्यूटर के अन्य कर्मियों के द्वारा मेरे पुत्र को अनुरक्षित दिशा निर्देश दिए जाने के कारण ये दुर्घटना हुई है। उन्होंने हंसडीहा पुलिस से दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने व उचित मुवावजा दिलाने की मांग की है। मॉर्डन डिस्टिब्यूटर कांके ने मृतक के परिजनों को साढ़े तीन लाख रुपये मुवावजा देने और मृतक की पत्नी को रांची बिरसा एग्रीकल्चर में नौकरी दिलाने की बात कह कर धरना समाप्त कराया गया।