मानसून की दस्तक ने राहत तो दी है लेकिन कई और परेशानियां खड़ी कर दी हैं। बारिश के मौसम में अगर कोई फंक्शन या इवेंट अटेंड करने की बात आती है तो सबसे पहले यही ख्याल आता है कि मेकअप कैसे होगा।
दरअसल जब हम मेकअप कर तैयार होकर घर से बाहर जाते हैं तो किसी डीवा से कम नहीं लगते। लेकिन थोड़ी ही देर में या तो बारिश की वजह से या फिर उमस भरी गर्मी में पसीने की वजह से सारा मेकअप धुल जाता है। हमारे पास इस समस्या का हल है जो आपके मेकअप को लंबे समय तक बरकरार रखेगा। अगर आप भी अपने लुक और मेकअप को बारिश के असर से बेसर करना चाहती हैं तो हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करें।
आप मेकअप कर रहे हों तो उससे पहले बर्फ का इस्तेमाल जरूर करें। इसके लिए एक आइस-क्यूब लें और उसे चेहरे पर 5-10 मिनट के लिए रब करें। ऐसा खासतौर पर मानसून में जरूर करें। जब आप अपने फेस पर बर्फ से मसाज कर लेंगी तो इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा और पोर्स को भी नहीं बंद करेगा। ऐसा करने से आपकी त्वचा सॉफ्ट और ग्लो करेगी जिसे देख सब तारीफ करेंगे।
मेकअप करते वक्त इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप ऑयली फाउंडेशन, हेवी मॉइश्चराइज़र और क्रीम युक्त मेकअप से दूर रहें। इसकी जगह मेकअप सेट करने के लिए मैट कॉम्पैक्ट या कैलामाइन लोशन का इस्तेमाल करें। मानसून में फाउनडेशन न लगाएं बल्कि सिर्फ फेस पाउडर का इस्तेमाल करें।
आई मेकअप के बिना मेकअप अधूरा ही होता है। इसलिए बारिश के इस मौसम में आई मेकअप के लिए वाटरप्रूफ आईशैडो का ही इस्तेमाल करें। आइब्रो पेंसिल की जगह जेल का उपयोग करें। अगर आप क्रीम बेस्ड आईशैडो इस्तेमाल करते हैं तो इससे भी दूर रहें बल्कि इसकी जगह वाटरप्रूफ आईशैडो से ही आई मेकअप करें।
आप अपने मेकअप को फ्लॉलेस बनाने के लिए क्रीम ब्लश का ही इस्तेमाल करें वो भी बहुत कम। क्रीम ब्लश वाटरप्रूफ होते हैं जो मेकअप को अच्छे से एडजस्ट करते हैं।
मेकअप का लास्ट स्टेप होता है लिपस्टिक। आप बारिश के मौसम में क्रीमी लिपस्टिक न लगाएं। ये इस मौसम में आपके लुक को खराब कर सकती है।
ऐसे में आप अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मैट लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें।