वाराणसी। वाराणसी में घाट स्थित आरबी मार्शल आर्ट एकेडमी में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले कराटे खिलाड़ियों को रा.मा. फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया है। गत माह अबु धाबी में आयोजित विनर कप अंतरराष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अदिति सोनकर ने स्वर्ण पदक व शिवानी गुप्ता ने रजत पदक जीता था।
अन्य प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में देवेंद्र वर्मा, वेदान्त मिश्रा, शिवेश, आदर्श सिंह, धैर्य बरनवाल, वैष्णवी तिवारी, आयुष मौर्य, अनुष्का कुमारी, भूमि राय, आदर्श सोनकर, आरुषि वर्मा , आरुष वर्मा, आशुतोष सिंह, राज पांडेय, सूर्यांश सहगल, तन्मय , वैदिक सिंह, अर्नव राय व सक्षम तिवारी शामिल हैं।
इन खिलाड़ियों का सम्मान विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अमित राय ने किया और भविष्य में आने प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
इस अवसर पर खिलाड़ियों के अभिभावकों के अलावा रत्नेश गोविंद, प्रशिक्षक अरविंद कुमार यादव, निमेष सिंह, गौरांग तिवारी, ध्रुव पांडेय , गौरव सहगल, बालेश्वर मिश्रा, प्रीति सहगल और ज्योति गुप्ता भी उपस्थित थे।