लोहरदगा। जवाहर नवोदय विद्यालय समिति, पटना संभाग का गुरुवार को संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता जवाहर नवोदय विद्यालय, जोगना में शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय, जोगना के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ कला, खेल व विज्ञान के क्षेत्र में लगातार बेहतर कर रहे हैं। विद्यालय ने अपनी स्थापना के बाद से अब तक अपनी बुनियाद को और मजबूत किया है।
कार्यक्रम में रांची जिला के मलखंभ खिलाड़ियों द्वारा पोल व रोप मलखंभ के विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किये जाने के बिंदु पर उपायुक्त ने कहा कि मलखंभ बहुत ही मुश्किल खेल है। इसे सीखना और सिखाना, दोनों बहुत कठिन कार्य होता है। महाराष्ट्र राज्य में यह खेल बहुत प्रसिद्ध है।उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं से कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में सर्वांगीण विकास के कार्यक्रम चलाये जाते हैं। उम्मीद है कि यह परंपरा आनेवाले वर्षों में भी जारी रहेगी। आप सिर्फ विद्यालय ही नहीं बल्कि राज्य और देश का नाम भी रौशन करेंगे, नये आयाम गढ़ेंगे।उपायुक्त द्वारा सभी टीम के खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलायी गयी।संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में झारखण्ड से रांची, पश्चिम बंगाल से बर्द्धमान, बिहार से पटना व कटिहार जिला की बालक व बालिका वर्ग की टीमें भाग ले रही हैं। इसमें कुल प्रतिभागी 288 हैं।