WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
लोहरदगा। केन्द्रीय विद्यालय में नई शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय विद्यालय एचईसी रांची के प्राचार्य सिलास पुर्ति ने नई शिक्षा नीति के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए इसकी विशेषताओं को रेखांकित किया।
उन्होंने बताया कि यह नीति किस प्रकार से पुरानी शिक्षा नीति की अपेक्षा छात्रों के भविष्य निर्माण के लिए अधिक उपादेय है। इस शिक्षा नीति के क्या-क्या लाभ हैं। तत्पश्चात् विशिष्ट अतिथि एवं केन्द्रीय विद्यालय एचईसी के शिक्षक पंकज वत्स ने प्राथमिक कक्षा के छात्रों के लिए इस नीति की उपादेयता पर प्रकाश डाला।विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य हरेन्द्र कुमार ने नई शिक्षा नीति के तहत हो रहे कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। इसके बाद अतिथियों ने पौधरोपण भी किया।