लाइफस्टाइल डेस्क। आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में चेहरे को भी धूल, धूप, हवा, प्रदूषण सब कुछ झेलना पड़ता है। जिससे चेहरे पर गंदगी जमा हो जाती है और फिर हमें पिंपलस, एक्ने, ब्लैकहेड्स जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जोकि हमारे चहरे की सुंदरता को छिन लेते हैं। फिर हम चेहरे की साफ-सफाई के लिए बाजार के प्रोडक्ट की तरफ दौड़ जाते हैं। लेकिन कई बार ये प्रोडक्ट हमारी जानकारी के बिना ही चेहरे को नुकसान पहुंचा रहे होते हैं। स्किन की सही से देखभाल करने के लिए घरेलू नुस्खों पर भरोसा करना सही रहता है। अगर आप ब्लैक हेड्स की समस्या से परेशान हैं।
कुछ महिलाओं के चेहरे पर ब्लैक होते हैं तो कुछ के फेस पर व्हाइट होते हैं। महिलाएं हो या पुरुष सभी इन भद्दे दिखने वाले ब्लैकहेड्स की समस्या से निजात पाने के लिए पार्लर जाते हैं जहां उन्हें बहुत दर्द सहना पड़ता है। अगर आप भी ब्लैक हेड्स से परेशान हैं तो हम आपको ब्राउन शुगर और खीरे के इस्तेमाल से इन्हें गायब करने के उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कैसे ब्राउन शुगर और खीरे का इस्तेमाल करें और कैसे फेस स्क्रब तैयार करें।
ब्राउन शुगर और खीरा का स्क्रब बनाने के लिए सामग्री
- ब्राउन शुगर आधा कप
- खीरे का पेस्ट 5 चम्मच
- एवोकाडो पेस्ट जरूर अनुसार
ब्राउन शुगर और खीरा का स्क्रब बनाने का तरीका
- ब्राउन शुगर और खीरे का स्क्रब बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी लें।
- अब इस कटोरी में ब्राउन शुगर, खीरे का पेस्ट,और एवोकाडो पेस्ट डालें।
- अब सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसे तब सक फेंटे जब तक बेहतरीन और कंसीस्टेंट मिश्रण तैयार न हो जाए।
- अब आपका स्क्रब तैयार हो चुका है।
- कैसे करें अप्लाई
- ब्राउन शुगर और खीरा का स्क्रब को इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले अपने फेस को वॉश कर लें।
- इसके बाद स्क्रब को अपने फेस पर अप्लाई करें और सर्कुलर मोशन में मिश्रण को चेहरे पर स्क्रब करें।
- इस बात का ध्यान रखें कि इसे तेज न रगड़ें वरना फेस छिल सकता है।
- कम से कम 10 मिनट तक हल्के हाथ से स्क्रब करें और फिर सादे पानी से वॉश कर लें।
- इस प्रक्रिया को आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं। इससे बेस्ट रिजल्ट मिलता है।