कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुआ। बैठक में सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, हिट एंड रन मामले समेत कई बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा समिति, नगर निकाय और थाना से संयुक्त टीम बनाकर बिना हेलमेट दुपहिया वाहनों का नियमित चेकिंग करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रेशर हाॅर्न पर नियमित कार्रवाई करें। घायलों को मदद करने के लिए जगह जगह पर गुड़ सेमेरिटन को पोस्टर लगायें।
साथ ही एनएच के सर्विस रोड पर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने चंदवारा में विद्यालय के पास फ्लाई ओवर बनाने हेतु एनएच को निर्देश दिये। सड़क सुरक्षा को जगह जगह पर ओवर स्पीटिंग का बोर्ड लगाने की बात कही। झुमरीतिलैया में आॅटो स्टैंड और पार्किंग व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मौके पर एसपी कुमार गौरव, डीएफओ सूरज कुमार सिंह, एसडीओ संदीप कुमार मीना, डीटीओ विजय कुमार सोनी, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय आदि मौजूद थे।