डोमचांच (कोडरमा)। थाना पुलिस ने बुधवार को चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए दो अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। साथ ही चोरी किये गए सामानों को भी जप्त कर लिया है। इसे लेकर डोमचांच थाना परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस अंचल निरीक्षक अवधेश सिंह, थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खां ने प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले का उद्भेदन किया। उन्होंने बताया कि डोमचांच तेतरियाडीह निवासी पवन कुमार पिता जीवलाल पंडित के विवाह भवन में रखा डेकोरेशन का सामान वगैरह की चोरी किसी अज्ञात चोरों द्वारा 14 अगस्त की देर रात्रि की गई थी।
जिसमें वादी के द्वारा 15 अगस्त को डोमचांच थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया। उक्त आवेदन के आधार पर थाना प्रभारी डोमचांच द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए मामले को डोमचांच थाना कांड सं. 103/23 के तहत अज्ञात चोर के विरूद्ध मामला दर्ज किया और एक छापेमारी दल का गठन कर अनुसंधान शुरू कर दिया। अनुसंधान के क्रम में चोरी की कांड में संलिप्त अभियुक्त 21 वर्षीय संदीप राम, पिता अर्जुन राम, गोशाई मुहल्ला ढाब रोड, डोमचांच तथा विशाल तुरी, पिता बिजय तुरी गोशाई मुहल्ला ढाब रोड डोमचांच निवासी को गिरफ्तार कर चोरी किये गये सामानो को बरामद किया गया।
बरामद सामानों में एक ध्वनी यंत्र 701 स्ट्रेंजर कंपनी का, दो एमटीएच लिखा पारा लाईट, एक नीला रंग का सैमसंग कंपनी का एन्ड्राईड मोबाईल शामिल है। वहीं छापामारी दल में थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खां, एसआई बिनय कुमार, एसआई सुबोध पाठक, एएसआई नीरज कुमार, हवलदार सोहेल आलम, सिपाही दशरथ प्रजापति, चालक लखन कुमार शामिल थे।