WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
खूंटी। झारखंड उलगुलान संघ द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के दिन घोषित जन जागरण अभियान की शुरुआत गुरुवार को खूंटी प्रखंड के पोसेया ग्रामसभा की बैठक में हुई। बैठक में बताया गया कि पांचवीं अनुसूची क्षेत्र के संवैधानिक अधिकार की अनदेखी करने के कारण गांव की संप्रभुता प्रभावित हो रही है।
जमीन और जंगल की लूट बढ़ने के साथ-साथ विकास कार्यों में सहभागिता से भी वंचित किया जा रहा है। ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों पर भी हमला किया जा रहा है। इन सुनियोजित हथकंडों पर विराम लगाने का काम ग्राम सभा द्वारा ही किया जा सकता है। इसके लिए ग्राम सभा को जागरूक और संवेदनशील होना होगा। बैठक में मसीहदास गुड़िया, अमृत गुड़िया, संजय भेंगरा, रांड़सी मुंडा, रामनाथ पाहन, एतवा पाहन, सुखराम मुंडा, बांगो पाहन आदि उपस्थित थे।