WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रामगढ़ । रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने शमशाद अंसारी हत्या कांड पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सिकनी गांव में घटित घटना काफी निंदनीय है। लेकिन कुछ राजनीतिक दल के नेताओं द्वारा चोरी और ठगी की घटना को मॉब लिंचिंग का रूप देकर निर्दोष ग्रामीणों को फंसाने का प्रयास कर क्षेत्र का माहौल खराब करने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग घटनास्थल पर उपस्थित नहीं रहने के बावजूद वैसे बेगुनाहों का भी नाम केस में दर्ज कराया जा रहा है। इसलिए पुलिस प्रशासन घटना की वास्तविकता की जांच करे, जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कार्रवाई करें, लेकिन किसी भी बेकसूर पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होना चाहिए।