कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को एसडीओ सन्दीप कुमार मीणा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने चंदवारा थाना के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिना हेलमेट, बिना निबन्धन, माइनिंग चालान, प्रेशर हाॅर्न, ओवरलोड वाहनों की सघन जांच किया गया। जिसमें कई वाहनों से मोटर अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में आर्थिक जुर्माना वसूला गया। बताते चलें कि गत दिन उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में हुए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बिना नम्बर के वाहनों का परिचालन करने, प्रेशर हाॅर्न के साथ वाहन चलाने, तेज गति, बिना चालान के वाहन परिवहन, बिना हेलमेट के बाइक चलाने समेत अन्य मामले आये थे, जिस पर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए समिति के अधिकारियों को एसडीओ के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था।
डीसी के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को हुई कार्रवाई के दौरान नियमों के उल्लंघन के आरोप में विभिन्न प्रकार के वाहनों से 3 लाख 50 हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना वसूला गया। इसमे बिना हेलमेट के बाइक सवारों से 50 हजार, जबकि अन्य छोटे बड़े वाहनों से मोटर अधिनियम के विभिन्न धाराओं के उल्लंघन के आरोप में 3 लाख रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया। प्रशासन के इस कार्रवाई से नियमों को ताक पर रख कर वाहन चलाने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है, अभियान के दौरान बिना वैध चालान के कोयला और स्टोन चिप्स लदे 10 ट्रकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गई।
इस दौरान एसडीओ श्री मीणा ने कहा कि कोडरमा जिले में वाहनों के परिवहन के दौरान नियमों का खूब उल्लंघन किया जा रहा है, जिससे आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, अब ऐसे वाहनों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए नियमित रूप से इस तरह का अभियान चलाया जाएगा। अभियान में एसडीओ के अलावे डीएमओ दारोगा राय, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, डीटीओ विजय कुमार सोनी, मोटरयान निरीक्षक सन्तोष सोरेन, पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे।