खबर मन्त्र संवाददाता
पलामू: चैनपुर प्रखंड अंतर्गत बरांव के पास डाल्टनगंज गढ़वा मुख्य मार्ग पर गढ़वा से आ रही कार ड्राईवर ने पैदल चल रहे व्यक्तियों को रौंदते हुए एक किलोमीटर तक आगे बढ़ा और गाड़ी रोक कर ड्राइवर फरार हो गया। इसी क्रम में नरसिंहपुर पथरा निवासी वशिष्ठ महतों के पुत्र उदल प्रसाद चौरसिया और उनके पोता रोहित कुमार एवं कोटा निवासी मधु मेहता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा 14-15 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत चैनपुर उतरी के पूर्व जिला पार्षद श्री विकास कुमार चौरसिया ऊर्फ संटू जी एवं नरसिंहपुर पथरा पंचायत के मुखिया पति सह सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक व्यास राम चौरसिया जी ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचकर घायल व्यक्तियो से मिला। विकास कुमार चौरसिया उर्फ संटू जी ने बेहतर इलाज के लिए डाक्टर से बात किया तथा बेड की व्यवस्था करने के लिए कहा।अस्पताल के लचर व्यवस्था पर भी सवाल उठाया। परिवारजनों को ढांढस बंधाया।
चैनपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम बरांव टोला चढ़नवा में पहाड़ी बाबा के पास अंतिम सोमवारी के शुभ अवसर पर मेला एवं रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में मृत व्यक्तियों एवं घायल व्यक्तियों देखने सुनने जा रहे थे। इसी बीच गढ़वा से आ रही कार ड्राइवर ने अपने चपेट में ले लिया।यह घटना लगभग 10:30 बजे रात की है। पूर्व जिला पार्षद श्री विकास कुमार चौरसिया उर्फ संटू जी एवं नरसिंहपुर पथरा पंचायत के मुखिया पति श्री व्यास राम चौरसिया ने जिला प्रशासन एवं सरकार से मृत व्यक्तियों के परिवार को 20-20लाख रूपए एवं घायलों को एक-एक लाख रुपए देने का मांग किया।
अस्पताल से लौटने के क्रम में पूर्व जिला पार्षद श्री विकास कुमार चौरसिया उर्फ संटू जी के साथ हमलोग सभी मुखिया पति व्यास राम चौरसिया,समाजसेवी उमेश पासवान, अनिल चौरसिया लगभग 3:00 बजे रात में घटना स्थल का मुआयना किया। घटनास्थल पर चैनपुर थाना पुलिस भी मौजूद थी।