पलामू। उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने शुक्रवार को जिले के नवाबाजार प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित कार्य, बागवानी, सीपीटी एवं आवास की योजनाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कुम्भी कलां पंचायत अंतर्गत ग्राम तामदगा में दुत्कालो देवी के खेत मे संचालित हो रहे आम बागवानी में पौधरोपण किया।
उन्होंने योजना स्थल पर जिंदा घेरान करने का निर्देश दिया, ताकि जानवरों से पौधांे की बचाव हो सके। इसके बाद उन्होंने सबंधित पदाधिकारी को सीपीटी के निर्माण कार्य को द्रुत गति से पूरा कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उपविकास आयुक्त ने मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों एवं अधूरे पड़े पीएम आवास के निर्माण कार्य को ससमय पूरा करने का निर्देश सबंधित पदाधिकारियों को दिया।
मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं को शत प्रतिशत लाभुकों तक पंहुचे इसके लिए जिला प्रशासन पूरी ततपरता से लगी हुई है। मनरेगा योजना व पीएम आवास जैसे कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो सबंधित लोगो के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त ने नावाबाजार प्रखंड में लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लंबित आवास के लाभुकों के साथ सीधा संपर्क स्थापित कर जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया। नावाबाजार के कुम्भी कलां में पंचायती राज अंतर्गत लगे जल मीनार को बंद पड़े देख उप विकास आयुक्त ने पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगाई एवं दो दिनों के अंदर उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया।