पलामू। हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र के ग्राम लंगरकोट में निर्माणाधीन केंद्रीय नवोदय विद्यालय का शुक्रवार को सांसद विष्णू दयाल राम ने निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाते हुए गुणवत्ता विहीन कार्याे पर रोक लगाने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय के निर्माण से आसपास के बच्चों का भविष्य उज्जवल रहेगा, लेकिन जिस प्रकार निर्माण कार्य में घटिया और निम्न स्तर का हो रहा है, उससे भविष्य में बच्चों की जान जोखिम में होगी। इस विषय को लेकर लगातार ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों सूचना प्राप्त हो रही थी, जिस पर जनप्रतिनिधियों द्वारा सांसद विष्णु दयाल राम से मुलाकात कर उनके संज्ञान में लाया, जिसे प्राथमिकता में लेते हुए सांसद के द्वारा स्वयं औचक निरीक्षण में आकर संपूर्ण परिसर का मुआयना कर गुणवत्ता को परखा और पाया कि कंपनी द्वारा गुणवत्ता हिना कार्य किया जा रहा है। यहां मानक व उचित संसाधनों का उपयोग नहीं किया जा रहा है।