मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत नावाडीह पंचायत में कोडरमा विधायक डाॅ. नीरा यादव ने ग्राम बहादुरपुर में आरईओ रोड़ से श्मशान घाट तक पीसीसी रोड़ एवं गार्डवाल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उक्त कार्य लघु सिंचाई प्रमंडल कोडरमा से कराया जा रहा है। लोगों की मांग पर विधायक की अनुशंसा से यह कार्य जिला योजना अनाबद्ध मद से स्वीकृत की गई है। विधायक डाॅ. नीरा यादव शुक्रवार को स्थल पर जा कर पूजा अर्चना के साथ नारियल फोड़ कर एवं फीता काट कर शिलान्यास करते हुए कार्य का शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जनहित में किसी भी प्रकार की उचित मांगों को पूरा करना मेरा दायित्व है। मौके पर विभाग के सहायक अभियंता केशवर सिंह, कनीय अभियंता नितेश कुमार, राजकुमार यादव, संजीव यादव, मुखिया, बसंत साव, पंकज यादव, बासुदेव यादव, चंदन सिंह, शशि भूषण प्रसाद आदि अन्य ग्रामीण मौजूद थे।