रामगढ़। जिले के पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत सावित्री फ्यूल पेट्रोल पंप के मालिक से टीपीसी नक्सली संगठन ने रंगदारी मांगी थी। इस मामले में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले का खुलासा मंगलवार को पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया है। उन्होंने बताया कि पांच अक्टूबर की रात खैर मांझी स्थित सावित्री फ्यूल पेट्रोल पंप पर अपाची बाइक पर सवार होकर तीन नक्सली वहां पहुंचे थे। रंगदारी नहीं देने पर एक राउंड हवाई फायरिंग की थी।
घटना के संबंध में पेट्रोल पम्प के मालिक पिंटू अग्रवाल के बयान पर प्राथमिक दर्ज की गई थी। विशेष छापेमारी दल ने जांच में पाया कि इस कांड को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी के भरत ने करवाया है। छापेमारी दल ने मंगलवार को इस वारदात में शामिल दो आरोपितों आदित्य सिंह उर्फ रिंकू और महेंद्र गंझू को गिरफ्तार किया है।
पतरातू एसडीपीओ ने बताया कि दोनों गिरफ्तार नक्सलियों के अपराधी की इतिहास भी हैं। महेंद्र गंझू के खिलाफ पतरातू थाने में आर्म्स एक्ट के तहत फरवरी महीने में ही प्राथमिक की दर्ज हुई थी। रंगदारी के लिए की गई हवाई फायरिंग वारदात में दोनों अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त सफेद रंग की अपाची बाइक, रेकी के लिए इस्तेमाल किया गया ब्लू रंग की अपाची बाइक और घटना में उपयोग किया गया मोबाईल भी बरामद किया गया है।