कटकमसांडी (हजारीबाग): हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल स्टेडियम में शहीद दीपक उरांव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज हुआ। इस मौके पर पहला मैच में बतौर मुख्य अतिथि आरोग्यम अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा बने। वहीं दूसरे व तीसरे मैच के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव बने। मैच का विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथियो द्वारा बॉल को किक मारकर व फीता काटकर किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि शहीद लांसनायक दीपक उरांव के शहादत को कभी भुलाया नही जा सकता। उसकी याद में खेल आयोजित कराने के लिए खेल आयोजकों का पहल काबिल-ए-तारीफ है। उन्होने खिलाड़ियों को भी खेल कूद के ज़रिए देश सेवा में भाग लेने के लिए हौसला अफजाई की। वहीं मुख्य अतिथि हर्ष अज़मेरा ने कहा कि बौद्धिक विकास के लिए खेल कूद बेहद जरूरी है। युवा वर्ग खेलकूद मे दिलचस्पी लेकर रोजगार के अवसर हासिल कर सकते हैं।
टूर्नामेंट का पहला रोमांचक मैच कटकमसांडी व बांय तिलैया टीम के बीच खेला गया, जिसमे कटकमसांडी टीम ने बांय तिलैया टीम को पेनाल्टी मे एक गोल से पराजित किया। वहीं दूसरा मैच जेआरएफसी हजारीबाग बनाम करिवाआसन के बीच खेला गया, जिसमे करिवाआसन टीम एक गोल से विजयी हुआ। जबकि तीसरा पहला क्वार्टर मैच में यूएसएस क्लब कटकमसा़डी बनाम करिवाआसन टीम के बीच खेला गया, जिसमे कटकमसांडी टीम ने करिवाआसन टीम को दो गोल से पराजित कर सेमी फाइनल में पहुंच गया।सैकड़ो दर्शको ने मैच का आनंद उठाया।
–टूर्नामेंट के पहले दिन तीन रोमांचक मैचों में दर्शकों ने जमकर उठाया लुत्फबता दें कि इस टूर्नामेंट में 16 अंतर जिला टीमों ने हिस्सा लिया है। मौके पर मौजूद राजद के जिलाध्यक्ष हिरामन यादव उर्फ चरका यादव, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश यादव, बीससूत्री अध्यक्ष सरयू यादव, पूर्व जिप सदस्य विजय सिंह भोक्ता, बीससूत्री उपाध्यक्ष नरसिंह प्रजापति, विकास लिंडा, रंजीत यादव, सुमन राय, नीतीश सिंह, नरेश पासवान, बिट्टू राणा, मोहन पासवान, इरशाद आलम, बबलू साव, रमेश महतो आदि खेलप्रेमियों ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।