WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
चरही प्रतिनिधि।चुरचू प्रखंड के पोटमो में रविवार के रात को जंगली हाथियों ने अर्जुन मांझी पिता तालो मुर्मू के घर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।मंगलवार को बाली,लासोद, बोदरा,करगी के जंगलों तक हाथियों के झुंड आ पहुंचे हैं।जंगली हाथियों के आने से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इनकी संख्या लगभग 25 से 30 है। हाथियों के झुंडों ने कई किसानों के धान के फसल को बर्बाद कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक हाथियों का झुंड लारा डूमर के जंगलों में जमे हुए हैं। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन- विभाग के अधिकारियों को दे दिया है।
वहीं ग्रामीणों ने जंगली हाथियों से सुरक्षा कि गुहार लगाई है। जंगली हाथियों को अन्यत्र भागने के लिए वन विभाग की टीम मशाल,पटाखे,ड्रैगन टॉर्च और साइरन को लेकर चुरचू के लिए रवाना हो चुकी थी।