कोडरमा। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल के ओ.पी.डी. प्रतिक्षालय में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला नोडल पदाधिकारी डाॅ. रमण कुमार ने उपस्थित मरीजों एवं उनके परिजनों को संबोधित करते हुए बताया कि किसी भी व्यक्ति के लिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों ही बहुत जरूरी हैं। अगर कोई व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ है, लेकिन उसका मानसिक स्वास्थ्य खराब है तो उसे अपने जीवन में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
मानसिक स्वास्थ्य से व्यक्ति की अपनी क्षमताओं का पता चलता है कि वे जीवन में तनाव से सामना कर सकते हैं। इसलिए अगर आप अपने जीवन में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का अनुभव करते हैं तो इसके बारें में जानना, चिकित्सक की मदद लेना और ईलाज करवाना बेहद जरूरी है। वहीं उपाधीक्षक सदर अस्पताल सह राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. मनोज कुमार ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य का किसी भी व्यक्ति की दिनचर्या पर काफी असर पड़ता है। ऐसे में मानसिक समस्याओं से बचाव करना जरूरी है। मौके पर डाॅ. मणिकांत गुप्ता, सिद्धान्त ओहदार, प्रवीण कुमार, प्रदीप कुमार ईलाज हेतु आये मरीज व उनके परिजन आदि मौजूद थे।