WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। सेक्रेड हार्ट स्कूल झुमरीतिलैया में मंगलवार को पीटीएम का आयोजन किया गया। यह पीटीएम नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों के लिए था। पूर्वाह्न नौ बजे से बच्चे अपने पेरेंट्स के साथ स्कूल पहुंचे और टर्म वन तथा पीटी टू परीक्षा की मूल्यांकित काॅपियों को देखा। काॅपियों को देखकर बच्चे और अभिभावक काफी खुश दिखे। वहीं स्कूल के प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने बताया कि काॅपियों का मूल्यांकन त्रुटि रहित हुआ है, बच्चों ने काफी अच्छा किया है।
मौके पर प्रवीण कुमार, दीपक सर्राफ, सुभय कुमार, आशुतोष गौतम, सीमा जैन, अलका सिंह, फैया कैशर, जेपी सिंह, रंजीत सिंह, संजय कुमार, राकेश पांडेय, अनमोल रतन, राहुल कमार, मनोज सिंह, सुनील पाठक, स्वीटी सिन्हा समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे।