कोडरमा। झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा, रोटरी क्लब आॅफ कोडरमा, हेन्ड इन हेन्ड इंडिया, इनरव्हील क्लब आॅफ कोडरमा, चिल्ड्रेन आॅफ इंडिया फाउंडेशन, लायंस क्लब कोडरमा एंव राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के संयुक्त तत्वावधान में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हाॅली फैमिली स्थित जीवोदया संस्थान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विरेन्द्र कुमार तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मानसिक रोगियों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करना चाहिए, ताकि वे भी अपने आप को आम लोगो की तरह सरल व सहज समझ सके।
उन्होने कहा कि मानसिक रोगियों को दवा से ज्यादा प्यार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मानसिक रोगियों सहित समाज के किसी भी पीड़ित व्यक्ति को मदद करने के प्रति जिला विधिक सेवा प्राधिकार कृत संकल्पित है। कोई भी व्यक्ति पैसे या साधन के अभाव में न्याय से वंचित नहीं रह सकता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के सचिव अभिषेक प्रसाद ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि मानसिक रोगियों के कारणों पर मंथन करने की जरूरत है।
वहीं हेन्ड इन हेन्ड इंडिया के डीजीएम रवि रंजन ने कहा कि मानसिक रोगियों की सेवा कर जीवोदया ने समाज के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया है, जिससे हमे प्रेरणा लेने की जरूरत है।वहीं सीएस डाॅ. अनिल कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जीवोदया की मानसिक रोगियों के लिए दवा एवं अन्य संसाधन मुहैया कराने में कोई कोर कसर नही छोडेगा। वहीं चिल्ड्रेन आॅफ इंडिया फांउडेशन की प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर तबस्सुम परवीन ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि हमें एक दिन नहीं, बल्कि हमेशा जीवोदया आकर मानसिक रोगियों से प्रेम बांटने की जरूरत है। इससे इन्हें ज्यादा खुशी मिलती है।
हाॅली फैमिली नर्सिग स्कुल की उप प्राचार्य सिस्टर सलोमी ने जीवोदया के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए जीवोदया को सहयोग करने के लिए सभी संस्थाओं एवं प्राधिकार की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा घन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के पूर्व हॉली फैमिली नर्सिग स्कुल की छात्राओ द्वारा स्वागत गान तथा जीवोदया के मानसिक दिव्यांगों की ओर से सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मौके पर रणजीत कुमार सिंह सुजीत कुमार अम्बष्ठा, गजेन्द्र राम, जेएन झा, के.के मजुमदार, सिस्टर सलोमी, सिस्टर फिलबी, सिस्टर लीला, सिस्टर माला, तरनुम खातुन, राजन कुमार विश्वकर्मा, भोला पासवान, प्रियंका कुमारी, जेनीश कुमार, पांडेय शेखर प्रसाद समेत सैकडो लोग मौजूद थे।