WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
डोमचांच (कोडरमा)। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान के नेतृत्व में डोमचांच पुलिस के द्वारा बेलाटांड़ ध्जवा जंगल स्थित वन भूमि में जेसीबी की मदद से अवैध ढीबरा उत्खनन कार्य में लिप्त एक जेसीबी और दो शक्तिमान के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबध में एसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जेसीबी चालक पवन कुमार पिता कामेश्वर कुमार ढोढ़ाकोला, शक्तिमान चालक हीरालाल मेहता पिता स्व बद्री मेहता महेशपुर, अशोक मेहता पिता स्व नुनमन मेहता नावाडीह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।