कोडरमा। नगर परिषद झुमरीतिलैया अंतर्गत माईका नेट के स्थानीय ग्रामीण विगत 5 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण काफी परेशान थे और उनलोगो कों बिजली नहीं रहने के कारण पीने और नहाने के पानी व गर्मी की समस्या से जूझ रहे थे। जिसके बाद झामुमो के जिला प्रवक्ता संजय साजन ने पहल करते हुए तत्काल एक ट्रांसफार्मर के लिए संबधित अधिकारी से बात कर एक नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की पहल पर झामुमो नेता श्री साजन ने ट्रांसफार्मर की विधिवत पूजा अर्चना व फीताकाट कर किया एवं बिजली की समस्या से जूझ रहे लोगों ने राहत की सांस ली।
इस दौरान झामुमो नेता संजय साजन ने कहा कि सबसे पहले मैं यहां के स्थानीय लोगों को तथा विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता को दिल से बधाई देता हूं कि आप लोगों के सहयोग से इस जगह पर नया ट्रांसफार्मर लगा, पहले लोगों ट्रांसफार्मर के लिए महिनों तक इंतजार करना पड़ता था मगर आज ट्रांसफार्मर उपलब्ध होने पर एक ही दिन में लगाए जा रहे है इसके लिए उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी बधाई दी। मौके पर रतन वर्मा, टंडन चैधरी, शोबित कुमार, राकेश सिन्हा, जेपी सिंह, रंजीत कुमार, राकेश सिन्हा, छोटी, सन्नी समेत अन्य लोग मौजूद थे।