गुमला। जिले की बसिया थाना पुलिस ने एक दर्जन स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के अपराधी दिन में स्विफ्ट कार से विभिन्न स्कूलों की रेकी कर घटना को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार आरोपितों में सिसई थाना क्षेत्र स्थित मेन रोड निवासी दानिश अकरम उर्फ विक्की (30) , रहमत नगर निवासी सरफराज अंसारी ( 24) और रांची जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र स्थित कैशा निवासी मो इमरान आलम (25) शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर एक स्वीफ्ट कार, इन्वर्टर, गैस सिलेण्डर, बर्तन, ताला तोडने का औजार-सब्बल सहित अन्य समान बरामद किया गया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि 29 सितम्बर को बसिया थाना क्षेत्र के कुम्हारी स्थित उच्च विद्यालय का ताला तोड़कर कर चोरी कि घटना को अंजाम दिया गया था। मामले को लेकर बसिया थाना (कांड- 73/2023) में प्राथमिकी दर्ज किया गया था। बीते शनिवार को गुप्त सूचना पर चोरी की घटना में शामिल दानिश अकरम उर्फ विक्की, मो इमरान आलम ओर सरफराज अंसारी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार किया तथा चोरी के घटनाओं में शामिल अपने अन्य भागे हुए साथियों का नाम बताया। पुलिस को आरोपितों ने बताया कि वे लोग स्वीफ्ट कार से रेकी करते है तथा स्कूल व अन्य जगह चोरी कर सामान को टाटा मैजिक गाडी में लोड कर कबाडी एंव अन्य जगह बेच देते हैं।
टाटा मैजिक गाडी भरनो स्थित डोम्बा में पकड़ा जाने के कारण मो रांची निवासी इमरान आलम के सिसई स्थित गैरेज में आने वाले माल वाहक ऑटो का प्रयोग करने लगा। ये लोग दो दर्जन स्कूल में मिड डे मिल का चावल, गैस सिलेन्डर चूल्हा, बर्तन, बैटरी, इन्वर्टर, किताब कॉपी व अन्य सामान की चोरी करने कि बात स्वीकार किया। इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कुम्हारी स्कूल में चोरी किया गया इन्वर्टर, बैटरी एजाजुल अंसारी के घर सेन्हा थाना क्षेत्र स्थित भडगांव से बरामद किया गया।
आरोपित का कबाड़ी दुकान घाघरा में स्थित है। इस कांड में विभिन्न स्कूलों से मिड डे मिल का चोरी किया गया छह बड़ा गैस सिलेन्डर इश्तेखार अंसारी एचपी गैस सिसई के पास से बरामद किया गया। वाहीद अंसारी के डोम्बा, भरनो के कबाड़ी दुकान से चोरी किया गया बर्तन बरामद किया गया। ये लोग चोरी का सामान बेच कर मिले रुपया को अपने साथियों में डिजिटल पेमेंट के तौर पर बंटवारा करता था।