रामगढ़ । कुजू ओपी क्षेत्र के नीम टोला बोंगावार फोरलेन सड़क के समीप रविवार को एक अनियंत्रित कार आठ फीट गहरे नाले में जा गिरी। जिससे कार चालक की मौत घटना स्थल पर हो गई। जबकि सवार महिला गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज रिम्स में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार महेशरा झुमरा हजारीबाग निवासी अंशु मिश्रा (30) रांची एग्जाम देने के लिए आल्टो कार से चालक सूरज प्रजापति (26) के साथ रांची जा रही थी। बोंगावार फोरलेन नीम टोला के पास चालक ने कार पर अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद असंतुलित कर पास के आठ फुट गहरे नाले में जा गिरी। इस दौरान चालक सूरज प्रजापति ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, कार में फंसी महिला को पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। जिसे इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गम्भीर रूप से घायल अंशु को रिम्स रांची रेफर कर दिया। वही, कुजू पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को क्रेन के माध्यम से निकाल कर कुजू ओपी ले आयी है।