रांची। जिले में एमआरपी से अधिक मूल्य पर विदेशी शराब बिक्री करने वाले 12 दुकानों के 24 विक्रेताओं पर कार्रवाई की गयी है। इन विक्रेताओं को निष्कासित करने के लिए महाप्रबंधक, संचालन झारखंड राज्य बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड रांची से अनुशंसा की गई है। रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा एवं सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर रविवार को खुदरा उत्पाद दुकानों में एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब बिक्री संबंधी शिकायतों पर यह कार्रवाई की है।
इन पर हुई कार्रवाई
-रातू रोड चौराहा की दुकान से निष्कासित कर्मी का नाम आदित्य कुमार साहू।
– जेपी मार्केट धुर्वा की दुकान से निष्कासित कर्मी का नाम नीरज कुमार, चंदन कुमार, मनोज कुमार रंजन, सुधीर कुमार।
– धुर्वा बस स्टैंड की दुकान से निष्कासित कर्मी का नाम सागर प्रसाद चौरसिया, नितीश पाल, रवि कुमार।
– ओरमांझी दुकान से निष्कासित कर्मी का नाम कपिल देव।
-कंपोजिट दुकान, बरवे- दुकान से निष्कासित कर्मी का नाम कैंप कुमार महतो।
-रातू रोड चौराहा दुकान से निष्कासित कर्मी का नाम अजीत कुमार।
– बोड़ेया दुकान से निष्कासित कर्मी का नाम श्रीनिवास सिंह।
– खादगढ़ा बस स्टैंड दुकान से निष्कासित कर्मी का नाम सुरेन्द्र कुमार सिंह।
-अरगोड़ा दुकान से निष्कासित कर्मी का नाम ज्ञान प्रकाश सिंह, विमल कुमार, सुंदर सिंह, ओम प्रकाश.ल।
-बिरसा चौक दुकान से निष्कासित कर्मी का नाम रंजन कुमार।
सेल सिटी दुकान से निष्कासित कर्मी का नाम सुनील कुमार, विनय सिंह, अशोक प्रसाद।
-टाटीसिलवे दुकान से निष्कासित कर्मी का नाम धर्मेंद्र सिंह।