–पुलिस लाइन स्टेडियम में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर फहरायेंगे तिरंगा
पलामू। 76वें गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पलामू जिले में उत्साह का माहौल है। मुख्य समारोह का आयोजन मेदिनीनगर के पुलिस लाइन स्टेडियम में रविवार को किया जाएगा। यहां सुबह 9.05 बतौर मुख्य अतिथि राज्य के संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर झंडोतोलन करेंगे। मुख्य समारोह के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर ली गई है। शुक्रवार को पूर्वाहन में परेड का फाइनल रिहर्सल किया गया।
उपायुक्त शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया। जरूरी तैयारियों की जानकारी ली। कई दिशा निर्देश दिए।
परेड का निरीक्षण करने के लिए उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक एक खुली जीप में सवार हुए और मैदान का राउंड लगाकर परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। बाद में तिरंगा फहराकर सलामी दी और राष्ट्रगान हुआ।
मौके पर महिला एवं पुरूष जिला पुलिस, एनसीसी के अलावा स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया। जवानों ने परेड करते हुए तिरंगे को सलामी दी।
मौके पर उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि इस वर्ष आकर्षक और भव्य झांकी निकाली जाएगी। अलग-अलग क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 50 लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने आम लोगों से मुख्य समारोह में शामिल होकर आकर्षक और ज्ञानवर्धक झांकी देखने की अपील की है। इस दिन का खास महत्व है हमारे लिए। आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के इस समारोह में भाग लेने के लिए 18 ट्रेनी आईएएस को भी निमंत्रण दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने परेड में भाग ले रहे प्लाटुन का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि पलामू में परेड सुंदर और खूबसूरत दिखेगी। साथ ही उन्होंने सभी टुकड़ियों को पूरे स्वाभिमान और गर्व के साथ परेड में भाग लेने को कहा।
उन्होंने परेड में शामिल सभी टुकड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि ऐसे ही 26 जनवरी को परेड सुंदर और खूबसूरत दिखे इसके लिए आप सभी अपना शत प्रतिशत देंगे।
पूर्वाभ्यास परेड के मौके पर उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, नजारत उप समाहर्ता विक्रम आनंद सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।