लोहरदगा। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सदर थाना पुलिस ने एसपी के निर्देश पर छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की नौ मोटरसाइकिल को जब्त किया है।
लोहरदगा एसपी हारीस बिन जमां ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अनिल उरांव के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाकर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के जुरिया निवासी किताबुल अंसारी और रांची जिला के मांडर निवासी इरफान अंसारी के रूप में हुई है।
एसपी ने बताया कि जुरिया निवासी किताबुल अंसारी लोहरदगा शहरी क्षेत्र से मोटरसाईकिल चोरी कर बाहर ले जाकर बेचता था। इसके साथ कई लोग कार्य को अंजाम देते थे। किताबुल की निशानदेही पर पांच बाइक जब्त किया गया। साथ ही मांडर से एक आरोपित इरफान अंसारी और उसके पास से चार मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। वही इनके एक साथ सनीफ अंसारी पुलिस की पकड़ से दूर है जिसके धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।