कोडरमा। ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम में हैलोवीन-डे का आयोजन किया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हैलोवीन-डे के मौके पर कक्षा तृतीय की छात्रा सिद्धि कुमारी, सान्वी, सिमरन पांडेय, जीविका यादव, इशिता कुमारी, नव्या कुमारी, आरुषि सिंह, कुमारी काव्य, एंजेल श्री एवं ख़ुशी कुमारी ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं छात्रा आरोही ने हैलोवीन-डे के बारे में छात्रों को बताया। वहीं इस कार्यक्रम में छात्रों की वेशभूषा आकर्षण का केंद्र रहा। छात्रों ने खास रूप से बनाए गए वस्त्रों एवं डरावने पोशाक पहन कर खूब मस्ती की।
वहीं विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता ने कहा की हैलोवीन-डे दिवस सांस्कृतिक विविधता और समावेशिता को बढ़ावा देता है। यह उत्सव केवल मौज-मस्ती करने के बारे में नहीं हैं, बल्कि एक अवसर है बच्चों को साहसी बनाने का और मन के डर को खत्म करने का। मौके पर तुषार राॅय चैधरी, प्रीति जगनानी, दीपक पांडेय, रिम्मी चटर्जी, नेहा बर्णवाल, सारिका देवी, नीतू कुमारी, जिज्ञाशा कुमारी, प्रिया कुमारी, श्वेता प्रकाश, उषा सिंह, अल्पना श्रीवास्तव, बनानी नियोगी, रमाकांत गुप्ता, पिं्रस कुमार, मधुलिका, खुशबू सिंह आदि मौजूद थे।