कोडरमा। गुमो स्थित बचपन प्ले स्कूल अ यूनिट ऑफ ग्रिजली पब्लिक स्कूल में सोमवार को हैलोवीन-डे मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षिका साक्षी कुमारी ने हैलोवीन-डे की महत्ता बता कर की। उन्होंने बच्चों को बताया की उन्हें किसी भी डरावनी चीज से डरना नहीं चाहिए, बल्कि उसका सामना करना चाहिए। इस दौरान बच्चों ने भूत, चुडैल, जादूगर के डरावने चेहरों के साथ अपनी सुन्दर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में शिवेश, अनंत, अर्पित भदानी, अर्थव आनंद, इषंाक अर्थव, मिर्फा, तृषि प्रकाष साहा, अनाया, अक्षज, शिवांश वर्मा, अद्वय स्वास्तिक, वैदिक चैधरी, भव्यांश जैन, र्कीति राज की प्रस्तुति कमाल की थी। इसके पश्चात् छोटे-छोटे, नन्हें-नन्हें बच्चों ने ‘पार्टी विद द भूतनाथ’ पर अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से सबको चकाचैंध कर दिया।
वहीं प्रधानाचार्या नीरजा ने कहा दुनिया की हर संस्कृति से अवगत कराने के लिए हमारे विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम मनाए जाते हैं। इससे बच्चों के मन से आत्माओं का डर दूर होता है। मौके पर मारिया मंडल, अमिशा भदानी, डिम्पल कुमारी, शैलजा सेठ, अंजली सलूजा, सीमा पंडित, रिद्धिमा कुमारी, निधि सिंह, ज्योती कुमारी, पूनम तेजपाल एवं विद्यालय के सभी शिक्षिकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे।