कोडरमा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में जिला स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 154 शिक्षकों ने भाग लिया। जिसमें लो काॅस्ट नो कास्ट के आधार पर टीएलएम तैयार कर प्रदर्शन किया गया। मेला में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत कोडरमा शशि शेखर सुमन एवं क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी जयनगर कंचन कुमारी उपस्थित हुए।
इस मौके पर प्राचार्य विकेश कुणाल प्रजापति ने बच्चों के अध्ययन अध्यापन में टीएलएम की भूमिका को विस्तार से बताया। उनके द्वारा टीएलएम का प्रयोग प्राथमिक स्तर पर कक्षा में किस प्रकार प्रयोग किया जाए यह बताया गया। इस टीएलएम मेला में निर्णायक मंडल सदस्य के रूप में लेफ्टिनेंन्ट डाॅ. विजेंद्र कुशवाहा जेजे काॅलेज झुमरीतिलैया एवं सौरभ शर्मा ग्रिजली काॅलेज आॅफ़ एजुकेशन झुमरीतिलैया से उपस्थित हुए।
टीएलएम मेला में प्रथम स्थान उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सपहा ब्रह्मदेव शर्मा, द्वितीय स्थान उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढ़ाब डोमचांच रंजन कुमार गुप्ता एवं तृतीय स्थान मध्य विद्यालय इंदरवा शहरी झुमरीतिलैया कोडरमा मधु कुमारी ने प्राप्त किया। डाइट के संकाय सदस्य अजीत कुमार आजाद, राजेंद्र कुमार, अमित कुमार, सुमंत कुमार ने संचालन में अहम भूमिका निभाई। राजेश कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर मेला का समापन किया गया।