वनडे विश्व कप 2023 के 32वें मुकाबले में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 190 रन से हरा दिया।दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी ताकत का प्रदर्शन करते हुए बड़ा स्कोर बनाया।इसके बाद गेंदबाजी में भी टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को सस्ते में निपटा दिया। यह वनडे विश्व कप के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका की रनों के लिहाज से 7वीं सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है। वनडे क्रिकेट में टीम को सबसे बड़ी जीत 257 रन से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 संस्करण में मिली थी।
साउथ अफ्रीका ने खड़ा किया पहाड़ जैसा स्कोर
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीका की टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा इस मुकाबले में थोड़ा जल्दी आउट हो गए जिसके बाद स्टार ओपनर डी कॉक और रासी वान डर डुसेन शानदार साझेदारी की। डी कॉक ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना चौथा शतक लगाया।
उन्होंने 116 गेंदों का सामना किया था जिसमें 3 छक्के और 10 चौके की मदद से 114 रन बनाए थे तो वहीं रासी वान डर डुसेन ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ 118 गेंदों का सामना किया था जिसमें 5 छक्के और 9 चौके की मदद से 133 रन की पारी खेली थी। वहीं डेविड मिलर ने भी आज काफी तेज अर्धशतक जड़ अपनी टीम को सपोर्ट किया।
मिलर ने 30 गेंदों में 4 गगनचुंबी छक्के और 2 चौके जड़ 53 रन की शानदार पारी खेली। इस मुकाबले में डी कॉक और रासी वान डर डुसेन की शतकीय पारी के वजह से साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए थे। बता दें कि न्यूजीलैंड के तरफ से टिम साउदी ने 2 विकेट, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स नीशम 1-1 विकेट हासिल किए।
बूरी तरह फ्लॉप हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज
साउथ अफ्रीका के द्वारा दिए गए 358 रनों के लक्ष्य का पिछा करने आई न्यूजीलैंड की टीम ने काफी ख़राब शुरुआत की और आज वर्ल्ड कप 2023 में अपने नाम तीसरी हार दर्ज कर ली। न्यूजीलैंड के तरफ से सबसे शानदार प्रदर्शन ग्लेन फिलिप्स ने की है। ग्लेन फिलिप्स ने आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 गेंदों का सामना किया था जिसमें 4 छक्के और 4 चौके की मदद से 60 रन की पारी खेली। इसके अलावा विल यंग ने 37 गेंदों में 33 रन डेरी मिचेल 30 गेंदों में 24 रन की पारी खेली। इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा आज न्यूजीलैंड के सारे खिलाड़ियों को बल्ला खामोश रहा।