मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड से लेकर जिले तक सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की काफी कमी देखी जा रही है। ऐसे तो लगभग सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी की शिकायत है। लेकिन कुछ ऐसे विद्यालय हैं जहां कक्षा के मुताबिक काफी कम शिक्षक हैं। जिसके कारण बच्चों के पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उच्च विद्यालय हो या मध्य व प्राथमिक विद्यालय सभी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है। इस पर सरकार व विभाग चुप्पी साधे हुए है। इसी तरह के विद्यालयों में प्रखंड के महूंगाय पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय महूंगाय में कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन उक्त विद्यालय में प्रधानाध्यापक को लेकर मात्र चार शिक्षक हैं। चार शिक्षक में 8 क्लास का संचालन करने में काफी परेशानी होती है।
सोमवार को उक्त विद्यालय में देखा गया कि दो कक्षा के छात्राओं को एक साथ बैठकर शिक्षक के द्वारा पढ़ाई की जा रही थी। दो क्लास के बच्चे एक साथ एक कमरे में काफी दिक्कत से बैठ रहे थे, फिर भी शिक्षकों के द्वारा एक साथ पढ़ाई करवाते देखे गए। पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने सरकार एवं शिक्षा विभाग से जल्द से जल्द शिक्षकों को बहाल करने की मांग की है, ताकि विद्यालय का पठन-पाठन का कार्य सही ढंग से चलाया जा सके और बच्चों को सही शिक्षा मिल सके।