कोडरमा। आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण सखी को पुनः बहाल करने की मांग को लेकर राज्य स्तरीय आह्वान पर बुधवार को पोषण सखी समन्वय समिति (सीटू) के बैनर तले जिला समाहरणालय पर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के समीप अम्बेडकर पार्क से जिला मुख्यालय तक एक जुलूस भी निकाला गया। जिसमें झारखंड सरकार होश में आओ, पोषण सखी को फिर से बहाल करना होगा, महिलाओं को नौकरी देना होगा, नौकरी नहीं तो वोट नहीं आदि आक्रोश पूर्ण नारे लगाए जा रहे थे।
प्रदर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नाम मांग पत्र उपायुक्त कार्यालय में सौंपा गया। प्रदर्शन में जरीना खातुन, पिंकी दास, रेशमी कुमारी, शाहीना प्रवीण, शबाना आजमी, प्रमीला देवी, प्रीति कुमारी, शिल्पी देवी, सरिता कुमारी, बेबी कुमारी, बंटी देवी, ममता भारती, जेबा प्रवीण, उषा देवी, सोनी कुमारी, अनीता देवी, सिमरन देवी, मुनेशा खातुन, राखी सिंह, पार्वती कुमारी, रिंकी देवी, पिंकी कुमारी, ललिता देवी, गुड़िया देवी सहित दर्जनों पोषण सखी शामिल थी।