कोडरमा। झुमरीतिलैया चित्रगुप्त नगर स्थित कैपिटल विश्वविद्यालय परिसर में ऑनलाईन कानूनी जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएट प्रो. डिपार्टमेंट ऑफ लॉ डॉ. अमिता राठी एवं सीनियर एडवोकेट विनय चिकारा उपस्थित थे। वहीं डॉ. राठी ने कहा कि कानूनी शिक्षा की जानकारी बच्चों को स्कूल तथा कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में आवश्यक रूप से देनी चाहिए ताकि बच्चे किसी भी गलतफहमी का शिकार न हो और अपने अधिकारों की जानकारी उन्हें हो सके।
वहीं कैपिटल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत सिंह ने कहा कि कानूनी जागरूकता हमारे पाठ्यक्रम का एक हिस्सा होना चाहिए ताकि हमारे देश के पिछड़े जनजाति बहु-बेटियां सभी को उनके अधिकारों का पता हो। यह जरूरी नहीं है कि हम कानूनी शिक्षा सिर्फ व्यवसाय के लिए प्राप्त करें बल्कि कानूनी शिक्षा अपने बचाव के लिए भी जरूरी है। वहीं तेजनारायण ने कहा कि कानूनी शिक्षा बच्चों का अधिकार है जो हमें आवश्यक रूप से देनी चाहिए।
मौके पर निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार, मार्केटिंग प्रबंधक विशाल कुमार यादव, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं प्रो. सुलोचना नायक, वंदना भदानी, हरिहर बर्णवाल, अजय कुमार बर्णवाल, प्रिया कुमारी, अजय कुमार दांगी, गोपाल मिश्रा, मिथिलेश यादव एवं शिक्षकेतर कर्मचारी रिंकू कुमारी, पूजा कुमारी, वर्षा कुमारी, साक्षी कुमारी, आशीष कुमार सिंह, मनमोहन, सुधीर, सुनिता, मोनिका एवं सभी छात्र छात्राएं मौजूद थे।