कोडरमा। मान्यता प्राप्त विद्यालयों के समूह कोडरमा स्कूल सहोदया कॉम्प्लेक्स के द्वारा चाराडीह स्थित बीआर इंटरनेशनल इंटर स्कूल में माइम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मॉडन पब्लिक स्कूल, विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल, जीएस पब्लिक स्कूल, मंजुला शर्मा मेमोरियल एकेडमी, डीएवी पब्लिक स्कूल, बीआर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्रेड हार्ट स्कूल, ग्रिजली विद्यालय, झारखंड पब्लिक स्कूल, मेरिडियन अकैडमी के बच्चों ने भाग लिया। सभी विद्यालय की ओर से सामाजिक कुरीतियों जैसे सोशल मीडिया का दुरुपयोग, सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव, जल संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या एवं कई अनेक सामाजिक बुराइयों से संबंधित माइम को प्रस्तुत कर बच्चे सराहना के पात्र बने। बच्चे समाज को आईना दिखाते हुए नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे लोगों ने खूब सराहा।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव उपस्थित रही, जिन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि माइम नृत्य मैंने पहली बार देखी। केवल शारीरिक एक्सप्रेशन से सामाजिक कुरीतियों को मंच तक लाकर लोगों को संदेश देने के लिए कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों एवं शिक्षकों को बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के अंदर मानसिक व शारीरिक रूप से सक्रियता बढ़ती है। वहीं सहोदया कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष व मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने अपने भाषण से सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किए। साथ ही साथ कहा कि बच्चों के अंदर प्रतियोगी भावना लाने और उसके विकास के लिए इस तरह का कार्यक्रम आगे भी आयोजित की जाती रहेगी। इस प्रतियोगिता में सेक्रेड हार्ट स्कूल प्रथम, वहीं मंजुला शर्मा मेमोरियल अकादमी द्वितीय, एवं बीआर इंटरनेशनल स्कूल तृतीय स्थान प्राप्त किया। अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर सहोदया कॉम्प्लेक्स के मीडिया प्रभारी सह विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष मकसूद आलम, जीएस पब्लिक स्कूल के निदेशक नितेश कुमार, सेक्रेड हार्ट स्कूल के एकेडमिक इंचार्ज प्रमोद शर्मा, मंजुला शर्मा मेमोरियल एकेडमी के संचालक रामप्रवेश पांडेय, बीआर इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्या राखी शर्मा व निदेशक ओम प्रकाश राय, झारखंड पब्लिक स्कूल के निदेशक अब्दुल रहमान सहित कई स्कूलों के निर्देशक व प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।