कोडरमा। राज इंटरनेशनल स्कूल में गुरुनानक जयंती का पर्व बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का तिलक, दीप प्रज्वलन तथा गुरुनानक जी के चित्र पर पुष्पार्चन किया गया। वहीं विद्यालय के अध्यक्ष रामलखन सिंह उपस्थित रहे। वहीं प्री. प्राइमरी कोऑर्डिनेटर दलजीत कौर द्वारा शबद गुरबानी कीर्तन से सभी बच्चों को निहाल किया गया। वहीं विद्यालय की शिक्षिका प्रीति सिंह ने गुरु नानक जयंती से संबंध बहुमूल्य जानकारी बच्चों को प्रदान की। विभिन्न वर्ग के छात्र छात्राओं ने गुरु नानक देव जी से संबंधित कविताएँ, भाषण, प्रेरक प्रसंग तथा उनके विचारों को व्यक्त किया।
विद्यालय के अध्यक्ष ने बच्चों की प्रतिभा की सरहाना की तथा अपने आशीर्वचन में उन्होंने कहा कि सभी धर्म और जाति एक है, सभी मनुष्य एक हैं। सबके खून का रंग लाल होता है। जिस प्रकार गुरु नानक जी सभी जाति-धर्म को एक इंसानियत के तौर पर देखते थे, वैसे ही हमें भी बिना किसी भेद भाव के सभी मनुष्य को एक मानना चाहिए। हमें उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए। वहीं कार्यक्रम का संचालन कक्षा चतुर्थ की आश्वी सिंह तथा कक्षा पंचम की अल्फिया नोमानी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सीईओ ए के लाल ने बच्चों की सराहना की तथा शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए गुरु नानक जी द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संदेश दिया। कार्यक्रम में स्कूल के एचआर आशीष मृणाल, प्रदीप गुरु, सैफुद्दीन खुशदिल एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिकाए मौजूद थे।