कोडरमा। झारखंड अधिविध परिषद् रांची द्वारा आयोजित झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण के शैक्षणिक सत्र 2021-23 का परीक्षाफल रविवार को घोषित किया गया, जिसमें ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं ने जिला में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का परचम लहराया, जिससे महाविद्यालय में काफी खुशी का माहौल बना है। वहीं प्रियंका कुमारी ने 86.50 प्रतिशत के साथ जिला में प्रथम स्थान, शारदा कुमारी एवं पूजा कुमारी ने 86.14 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान, राजेश कुमार राज एवं एंजल कुमारी ने 85.57 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान, विवेश कुमार ने 85.36 प्रतिशत अंक के साथ चर्तुथ स्थान खुशबू कुमारी गुप्ता ने 85 प्रतिशत अंक के साथ पंचम स्थान, चंचल अभिषेक ने 84.86 प्रतिशत अंक के साथ पंचम स्थान प्राप्त किए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमैन मनीष कपसीमे एवं सचिव अविनाश सेठ ने सभी प्रशिक्षुओं को उनके इस उपलब्धि पर बधाई दी एवं उनके खुशहाल भविष्य की कामना किया। वहीं मुख्य परिचालन अधिकारी तनिष्क सेठ ने महाविद्यालय में निरंतर एवं सुचारू रूप से कक्षा संचालन प्राप्त कर हासिल उपलब्धि की बधाई दिया। वहीं उप निदेशिका डॉ. संजीता कुमारी ने पूरे जिले में प्रथम से पंचम स्थान को हासिल करने के लिए प्रशिक्षुओं को शुभाशीष दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं प्रभारी प्राचार्या डॉ. मृदुला भगत ने सभी प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए सभी सहायक प्राध्यापक एवं महाविद्यालय के सभी सद्स्यों को उनके बेहतर प्रयास की सराहना की।
वहीं डी.एल.एड. कॉर्डिनेटर मनीष पासवान ने प्रशिक्षुओं की कड़ी मेहनत साथ ही अपने टीम की कड़ी मेहनत, विशेष कक्षाओं के संचालन से प्राप्त इस उपलब्धि पर हर्ष वक्त किया एवं प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर सौरभ शर्मा, खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, अनिल कुमार दास, मनीष सिन्हा, रोहित कुमार, निशा कुमारी, चुन्नु कुमार, दीपक पाण्डेय समेत शिक्षेकेतर कर्मचारी मौजूद थे।