कोडरमा। प्रखंड अंतर्गत ग्राम गरहाइ दुर्गा मंडप में 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन का आयोजन किया गया। अखंड हरी कीर्तन का उद्घाटन महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज, झामुमो नेता गोपाल यादव, भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक, जिप सदस्य महेंद्र यादव, लक्ष्मण यादव, मुखिया रमेश यादव, पूर्व मुखिया राजू यादव ने संयुक्त संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अखंड हरी कीर्तन में ग्राम लरियाडीह, खरखरो, वृंदा, अनंतडीह, गरायडीह, बेहराडीह, नईटांड, रतिथमहाइ, ककुरिया थमाई, खैरीडीह, झरीटांड, बसधरवा, बेलगडहा, सियारीटांड, सिंहपुर, बिछीपहरी आदि गांव के लोग शामिल रहेंगे। वहीं कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया
। वहीं लारियाडीह पंचायत के मुखिया रमेश यादव ने महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज को रामायण पुस्तक देकर सम्मानित किया। वहीं भाकपा जिला मंत्री ने कहा कि इस तरह का भजन कीर्तन होने से पूरे क्षेत्र का वातावरण शुद्ध होता है। मौके पर आचार्य विद्या पांडेय, अजय पांडेय सहदेव चौधरी, भीखन यादव, विष्णदेव यादव, सोना यादव, बहादुर प्रसाद यादव, जितेंद्र यादव, रामधनी यादव, दिनेश्वर यादव, प्रमोद कुमार, रामचंद्र यादव, सोना यादव, गंगाधर यादव, बाबून यादव, राजकुमार यादव, तुलसी यादव व सैकड़ों ग्रामीण महिला व पुरुष मौजूद थे।