डोमचांच (कोडरमा)। छोटू स्पोर्ट्स डोमचांच नगर पंचायत क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सोमवार को पानी टंकी मैदान हाई स्कूल में हुआ। बताते चलें कि मैच के आयोजक भीम सिंह हैं। वहीं उद्घाटन मैच में अतिथि के रूप में डोमचांच नगर पंचायत अध्यक्ष उम्मेदवार सुजीत कुमार, युवा शक्ति अध्यक्ष मिथिलेश यादव, इंजीनियर परमांशु कुमार, कारू सिंह, संदीप सिंह थे। उद्घाटन मैच वार्ड नंबर एक और वार्ड नंबर 5 के बीच खेला गया।
वहीं टॉस जीतकर वार्ड नंबर 5 ने पहली गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड नंबर 1 की टीम 15 ओवर के समापन पर नौ विकेट पर 122 रन बनाया, जिसमें अनिकेत कुमार ने 40 और अमित कुमार ने 33 रन बनाये। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए वार्ड नंबर 5 की टीम ने 10 विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी। इस प्रकार 16 रन से मैच जीतकर वार्ड नंबर एक अपने नाम किया। वहीं मैन ऑफ-द मैच अनिकेत कुमार को मिला।
अम्पायर की भूमिका दीपक सिंह और संजीव कुमार ने निभाया, स्कोरर के रूप में जैकी कुमार, निशांत सिंह, जीतेंद्र कुमार, चंदन कुमार, गणेश यादव, अविनाश सिंह, अशोक सिंह आदि मौजूद थे। विदित हो कि सुजीत कुमार के द्वारा सभी टीम के कप्तान को ड्रेस दिया गया।