पलामू। घर के बच्चों द्वारा फुलझड़ी जलाने के लिए माचिस का इस्तेमाल करते ही एक मकान में आग लग गई। आग से मकान का उपरी तल्ला जलकर खाख हो गया। मामला शहर के नावाटोली मुहल्ले का है। सोमवार को नरेश साव के मकान सह गोदाम में सोमवार को आग लग गई। आग मकान के उपरी तल्ले में स्थित गोदाम में लगी। आग से थर्मोकॉल, गुड की पेटी समेत किरान सामान जलकर नष्ट हो गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और पानी डालकर आग पर काबू पाया। एक लाख की सम्पति का नुकसान बताया गया है।
घटना के वक्त परिवार के कुछ सदस्य हाउसिंग कॉलोनी में आयोजित यज्ञ में शामिल होने के लिए गये थे। घर पर परिवार की महिला सदस्य एवं बच्चे मौजूद थे। उन्हें आग की तेज लपटी उठती दिखी। आग लगते देख आस पास के लोगों ने भी शोर मचाया। सूचना मिलने पर यज्ञ से परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे। आस पास के लोगों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की। इसका नतीजा यह रहा कि आग उपरी तल्ले तक ही सिमट कर रह गई। आग बुझाने में देरी करने पर भारी नुकसान हो सकता था।
हालांकि सूचना मिलने पर टीओपी 2 के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह एवं फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कुछ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया।