रांची। छात्र क्लब बाल गोपाल मंच के वरीय संरक्षक सह रंगकर्मी गौरीशंकर शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को विवेकानंद कॉलोनी स्थित किशनी विला में कलाकारों का सम्मान सह ठहाका मिलन समारोह कार्यक्रम हुआ।
मौके पर ठहाका मिलन रांची रंग मंच हास्य कला सम्मान समारोह कार्यक्रम में डॉ. सुशील अंकन ने कहा कि इस ठहाका मिलन से सबसे बड़ा लाभ, रंगकर्मियों में पारिवारिक स्नेह और परस्पर सांगठनिक सहयोग के भाव का उदय हुआ। अलग-अलग रंग संस्थाओं के कलाकारों में जो भी गिले शिकवे सामान्यतः होते हैं उसमें भारी कमी आई। एक दूसरे रंगकर्मियों को नजदीक से समझने का अवसर मिला। इन सभी फायदों के साथ घंटे दो घंटे साथ मिल कर हंस लेने से कई शारीरिक स्वास्थ लाभ के साथ साथ मनोवृत्तियां भी भावात्मक रूप से परिवर्तित हुईं। अब ठहाका मिलन अत्यंत लोकप्रिय कार्यक्रम बन गया है।
उन्होंने बताया कि ठहाका मिलन का उद्देश्य विभिन्न नाट्य दलों के कलाकारों के बीच आपसी समन्वय के साथ रंगमंच के विकास के लिए सामूहिक प्रयास करना है एवं भावी योजनाओं से एक दूसरे को परिचित कराना भी इस कार्यक्रम का हिस्सा है।