दुमका। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई। रविवार की देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र दिग्घी ओपी के मुर्गाथली एवं नगर थाना क्षेत्र के हांसदा क्लीनिक के समीप वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार सेवानिवृत्त कर्मी अनिल मरांडी (65) और रसका साेरेन ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने राजा बस को जब्त कर लिया है।
इधर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दासोराय गांव से चंद कदम दूर एक होटल के पास सोमवार की शाम पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान इंताज अंसारी (26) के रूप में हुई है। वह पश्विम बंगाल के वर्धमान जिले के मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र के नूतनडीह गांव का रहने वाला था। पुलिस परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है।
पुलिस को मृतक के शर्ट की जेब से आधार कार्ड और मोबाइल नंबर मिला। पुलिस ने नंबर पर काल किया तो परिजन ने मृतक की पहचान की। पुलिस का कहना है कि 407 पिकअप वैन से टक्कर हुई है। शव का पोस्टमार्टम परिजनों के दुमका पहुंचने पर मंगलवार को कराया जायेगा।