पटना। भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जनसुराज यात्रा से जुड़ गयी हैं। सोमवार को जनसुराज की सदस्य बनने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अभी फिलहाल मैंने जनसुराज अभियान से जुड़ने की पहल की है। यदि दर्शकों और जनता का प्यार मिलेगा तो चुनाव भी लड़ूंगी। आगे क्या होगा यह वक्त ही बताएगा।
अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा कि जनसुराज अभियान से जुड़ी हूं, सदस्य बनीं हूं। जहां-जहां प्रशांत किशोर की जनसुराज यात्रा जाएगी, वहां-वहां मैं भी जाऊंगी। अन्य किसी पार्टी से जुड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि हम राजनीति में नहीं हैं कि टिप्पणी करेंगे। बिहार में सभी पार्टी के नेताओं से उनका अच्छा संबंध है। मैं सबसे मिलती रहती हूं। इसका यह मतलब नहीं कि मैं कोई पार्टी ज्वाइन करने वाली हूं। फिलहाल मैं प्रशांत किशोर के जनसुराज अभियान से जुड़ रही हूं। इस अभियान को पॉजिटिव रूप में लेकर चलेंगे, यही हमारा उद्देश्य है। अभी कोई पार्टी से हम नहीं जुड़ रहे हैं लेकिन कल क्या होगा कोई नहीं जानता।
अक्षरा ने कहा कि जनसुराज में पढ़ाई लगी..विचारधारा लगा..कमेंटमेंट लगा। बहुत सारी चीजें ऐसी दिखी कि जिसने मुझे अपनी ओर खीचा। बिहार और समाज को बदलने के लिए ही मैंने जनसुराज अभियान से जुड़ने की पहल की है। जनसुराज कोई पार्टी नहीं है बल्कि एक अभियान और विचारधारा है। मुझे पार्टी में जुड़ना होता तो कही भी जा सकती थी लेकिन मेरा यह उद्देश्य नहीं है।