रामगढ़। बिजनेस टाइकून रामचंद्र रूंगटा के दो प्लांट का स्टॉक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने शनिवार को कंगाल है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्टॉक में गड़बड़ी मिलने की संभावना है। पिछले तीन दिनों से चल रही आईटी की टीम की छापामारी अभी खत्म नहीं हुई है। टीम के सारे अधिकारी प्लांट और रामगढ़ शहर में रामचंद्र रुंगटा के ऑफिस के दस्तावेज खंगाल में जुटे हुए हैं।
सूचना यह भी है कि मां छिन्नमस्तिका स्पंज आयरन प्लांट के स्टॉक रविवार को खंगाल जाएंगे। इन तीनों प्लांट से माल कहां जाता है और इसके खरीदार कौन हैं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही उन लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है। विदित हो कि छह दिसंबर से रुंगटा ग्रुप के इन प्लांट में छापेमारी शुरू हुई थी। कहां पर दस्तावेजों में कमी है और कहां पर आयकर में चोरी की जा रही है इसका मिलान किया जा रहा है।