धनबाद। आईआईटी आइएसएम के 98वें स्थापना दिवस पर शनिवार को आइएसएम के गोल्डेन जुबली हॉल में एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधकृष्णन मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह और आईआईटी आइएसएम के निदेशक जेके पटनायक समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आईआईटी आइएसएम के 98वें स्थापना दिवस पर कुल 34 लोगों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसमें आठ लॉन्ग सर्विस अवॉर्ड, 16 इंदर मोहन थापर रिसर्च अवॉर्ड और 13 स्पेशल कैटेगरी में अवॉर्ड शामिल था। इससे पूर्व उनके आगमन पर आईआईटी आइएसएम के गोल्डन जुबली हॉल के मुख्य द्वार पर धनबाद के उपायुक्त वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार और आईआईटी आइएसएम के निदेशक ने राज्यपाल को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।